विधायक पप्पू भरतौल का अयोध्या के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने रास्ते में रोक कर किया स्वागत !
जब विधायक पप्पू भरतौल चुल्लू पार विधानसभा में चुनाव प्रचार को निकले तो अयोध्या के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने रास्ते में रोक कर किया स्वागत एवं अभिनन्दन..
भाजपा संगठन के दिशा निर्देशानुसार विधायक पप्पू भरतौल के लिए *चुल्लू पार विधानसभा की जिम्मेदारी मिली है,
जिस के चुनाव प्रचार के लिए निकले, अयोध्या जिले के कार्यकर्ताओं ने रास्ते में रोककर विधायक पप्पू भरतौल का स्वागत किया,
रुदौली के ब्लाक प्रमुख जी के बड़े भाई व अन्य कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर चर्चा हुई, सभी लोगों ने बताया कि अयोध्या लोकसभा भारी बहुमत से जीत रही है,
आपका योगदान सराहनीय रहा, विधायक पप्पू भरतौल ने सभी लोगों से विदाई ली और चुनाव प्रचार के लिए मिली हुई विधानसभा के लिए प्रस्थान किया !!