विधायक पप्पू भरतौल क्षेत्र में निकले तो जनता ने लगाये भाजपा जिंदाबाद के नारे !
दिनांक 31-3-2019 को आंवला लोकसभा प्रत्याशी श्री धर्मेन्द्र कश्यप जी के समर्थन में बिथरी मंडल के ग्राम- सिंघाई, ग्राम- तिवरीया, ग्राम- गंजराजपुर, ग्राम- खाईखेड़ा, ग्राम- सहूआ, ग्राम- नत्थू रमपुरा, ग्राम- परेवा में भ्रमण किया और सांसद श्री धर्मेन्द्र कश्यप जी के लिए वोटों की अपील की।
जनता ने विश्वास दिलाया कि वह सांसद धर्मेन्द्र कश्यप जी को वोट देकर प्रधानमंत्री जी के हाथों को मजबूत बनाएंगे !