विधानसभा चुनाव: देखिए मोदी-राहुल का गुजरात प्रचार, रैली भी करेंगे
नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राहुल गांधी के सोमनाथ मंदिर जाने को लेकर तंज कसा। नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, आज कुछ लोग सोमनाथ को याद कर रहे हैं, मुझे उनसे पूछना है, क्या आप अपना इतिहास भूल गए हैं? आपके परिवार के सदस्य, हमारे पहले प्रधानमंत्री वहां पर एक मंदिर बनने के विचार से खुश नहीं थे.
मोदी ने आगे कहा की – तब के राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जब सोमनाथ मंदिर का इनॉगरेशन करने गए तो नेहरू इससे नाराज हो गए थे।
मोदी ने रैली में कहा, मैं देख सकता हूं कि कितनी सारी महिलाएं हमें आशीर्वाद देने आई हैं. यदि कोई सरदार पटेल नहीं होते, तो सोमनाथ में मंदिर कभी संभव नहीं होता।
नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के मंदिर जाने पर कहा कि उनके नाना जवाहरलाल नेहरू ने सोमनाथ मंदिर जाने से इनकार कर दिया था.
राहुल गांधी के मंदिर जाने पर बीजेपी निशाना भी साध रही है. बीजेपी का कहना है राहुल का मंदिर जाना कांग्रेस का स्वाभाविक आचरण नहीं है.
जानकारी के अनुसार राहुल गांधी अब तक 21 मंदिरों में दर्शन के लिए जा चुके हैं। इससे पहले वह गुजरात के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में पूजा कर चुके हैं।
गौरतलब है की गुजरात चुनाव में राहुल गांधी अपने चुनावी कैंपेन के दौरान मंदिरों में अक्सर जा रहे हैं.
दूसरी तरफ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी ताबड़तोड़ रैलियां हो रही हैं. बुधवार को मोदी का सौराष्ट्र में रैलियां का कार्यक्रम है.
बता दें कि गुजरात चुनाव के पहले फेज की वोटिंग होने में अब 10 दिन बचे हैं। गुजरात में 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग है और 18 दिसंबर को नतीजे आएंगे।