विडियो: मुंबई में मजदूरों को एनसीपी नेता नवाब मलिक के भाई ने पीटा
मुंबई कुछ वक्त पहले ही महाराष्ट्र में गठबंधन की सरकार बनी है जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता नवाब मलिक ने अहम भूमिका निभाई है।
हालांकि, अब उनके भाई कप्तान मलिक का विडियो सामने आया है जिससे विवाद हो गया है। कप्तान कुछ मजदूरों को पीटते नजर आ रहे हैं जबकि मजदूर उन्हें न पीटने की गुहार लगा रहे हैं।सोशल मीडिया पर सामने आए विडियो में कप्तान सड़क पर काम कर रहे कुछ मजदूरों के पास जाते हैं और उनसे सवाल करते हैं। विडियो में वह कहते सुनाई दे रहे हैं- ‘क्या कर रहा है? कौन सी कंपनी का है?’ इसके बाद वह मजदूरों से सवाल करते हैं कि क्या उनके पास काम करने की इजाजत है और वह उनसे ऑर्डर दिखाने को कहते हैं।मजदूर उनसे गुहार लगाते रहते हैं कि उन्हें न पीटें लेकिन कप्तान एक-एक कर उन्हें मारते हैं। घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और कप्तान की काफी आलोचना की जा रही है।