थाना बारादरी क्षेत्र के कटरा चांद खा में जमकर हुये पत्थराव का वीडियो वायरल
पुलिस महकमे के आला अधिकारियों को खबर ही नहीं खूब हुआ पत्थराव दो दिन बाद आज पत्थराव की वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल
बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला कटरा चांद खा के मौर्य मंदिर के पास रामोतार की चक्की ड़ाक्टर जिलानी की गली की घटना बताया जा रही है पत्थराव की घटना चार जनवरी लगभग पाचं बजे बताई जा रही है वहीं पत्थराव के मामले में थाना पुलिस का कहना है कि आपस मे झगड़ा हुआ था जिसमें धारा 151 की कार्यवाही कर दी गई थी जोकि समझ से परे की बात हो रही हैं कि जमकर पत्थराव हुआ सिर्फ धारा 151 की कार्यवाही कर मामला खत्म हो गया यहां पर सवाल ये भी उठ रहा है कि इतने ईट पत्थर छत पर क्यू रखें थें सवाल ये भी है पत्थराव की घटना को धारा 151 पर ही क्यू समेट दिया गया गौरतलब है कि अगर इस पत्थराव मे कोई अनहोनी हो जाती तो जिम्मेदार कौन होता
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट !