वाइस प्रेसिडेन्ट आपरेशन्स व रू0 25000/- का इनामी अभियुक्त टी0एस0 सोमशेखर को लखनऊ से किया गिरफ्तार।
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।
प्रेस नोट संख्याः 201, दिनांक 01-06-2022
एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने शराब फैक्ट्री ‘‘को-आपरेटिव कंपनी लि0’’ टपरी, सहारनपुर, से भारी मात्रा में निकाली जा रही अवैध शराब जिससे करोड़ो की एक्साइज ड्यूटी टैक्स चोरी का भण्डाफोड़ कर कई अभियुक्तों को दिनांक 03-03-2021 को गिरफ्तार किया था, के क्रम में कम्पनी के वाइस प्रेसिडेन्ट आपरेशन्स व रू0 25000/- का इनामी अभियुक्त टी0एस0 सोमशेखर को लखनऊ से किया गिरफ्तार।
एस0टी0एफ0 उ0प्र0 द्वारा दिनांक 03-03-2021 को शराब फैक्ट्री ‘‘को-आपरेटिव कंपनी लि0’’ टपरी, सहारनपुर लोकल आबकारी डिस्ट्रीब्यूटर्स, ट्रान्सपोर्टर एवं फैक्ट्री में नियुक्त आबकारी अधिकारियों की मिलीभगत से भारी मात्रा में अवैध शराब निकाली जा रही थी, जिससे करोड़ो रूपये की टैक्स चोरी कर राज्य सरकार को भारी राजस्व की हानि पहुचाने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ कर 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। इसी क्रम में कम्पनी के वाइस प्रेसिडेन्ट आपरेशन्स व रू0 25,000/- का इनामी अभियुक्त टी0एस0 सोमशेखर को लखनऊ से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1- टी0एस0 सोमशेखर (टीका सत्यनारायण सोमशेखर) पुत्र स्व0 सत्यनारायण सेठ्ठी, निवासी- 2-797/2 कमिश्नर बंगला रोड़, के0आर0 पल्ली चित्तुर, जिला- चित्तुर राज्य आन्ध्रप्रदेश। हाल पता- म0नं0 एच-404, हफिज पेट मंजीरा पाइप लाइन रोड़, हैदराबाद।
बरामदगी का विवरण-
1- रू0 600/- नगद। 2- 01 अदद मोबाइल (एप्पल)। 3- 01 अदद आधार कार्ड। 4- 01 अदद क्रेडिट कार्ड।
गिरफ्तारी का दिनाँक, समय व स्थानः
दिनाक 31-05-2022 समय-11.45 बजे, स्टडी हॉल स्कूल के पास, विपुल खण्ड-3, गोमतीनगर, कमिश्नरेट लखनऊ।
संगठित अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री विशाल विक्रम सिंह, प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0, लखनऊ के कुशल पर्यवेक्षण मे ‘‘को-आपरेटिव कंपनी लि0’’ टपरी, सहारनपुर, लोकल आबकारी डिस्ट्रीब्यूटर्स, ट्रान्सपोर्टर एवं को-आपरेटिव फैक्ट्री मे नियुक्त आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से कम्पनी के अभिलेखों मे हेरा-फेरी कर करोड़ो रूपये की टैक्स एवं एक्साइज ड्यूटी चोरी की घटना के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 03/2021 धारा 60(2) आबकारी अधि0 व 120बी, 420, 467, 468, 471, 477ए भादवि व 66 आईटी एक्ट थाना एसआईटी, लखनऊ पर पंजीकृत हुआ था। दिनांक 03-03-2021 को मौके से 08 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी थी एवं इसी अभियोग मे वांछित/पुरस्कार घोषित अब तक कुल 17 अभियुक्तों को एसटीएफ उ0प्र0 द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी अभियोग में कम्पनी के वाइस प्रेसिडेन्ट आपरेशन्स व रू0 25,000/- का इनामी अभियुक्त टी0एस0 सोमशेखर की गिरफ्तारी हेतु अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त टी0एस0 सोमशेखर अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये हैदराबाद व अन्य जगहों पर स्थान बदल-बदल कर रह रहा है। कभी-कभी इसके लखनऊ में भी आने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इसी क्रम मे उ0नि0 शिवनेत्र सिंह के नेतृत्व मंे उ0नि0 मनोज कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, मु0आ0 सुधीर कुमार सिंह, मु0आ0 रमेश चन्द्र उपाध्याय, आरक्षी सत्य प्रकाश वर्मा, आरक्षी अमित कुमार की टीम गठित कर रवाना की गयी, जो सुरागरसी/पतारसी करते हुये गोमतीनगर, लखनऊ में मौजूद थी, कि मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त टी0एस0 सोमशेखर उपरोक्त सहारा स्टेट के पास अपने किसी साथी के साथ खड़ा है जो सफेद रंग की कार से कहीं जाने की फिराक में है, इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अभियुक्त टी0एस0 सोमशेखर उपरोक्त को स्टडी हॉल स्कूल के पास, विपुल खण्ड-3, गोमतीनगर, कमिश्नरेट लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।
पकड़े गए अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह ‘‘को-आपरेटिव कंपनी लि0’’ टपरी ’’ मे वाइस प्रेसिडेन्ट आपरेशन्स के पद नियुक्त था। टपरी फैक्ट्री से एक ही बिल्टी पर दो बार शराब निकालने का कार्य होता था। ‘‘को-आपरेटिव कंपनी लि0’’ टपरी में नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से एक्साइज टैक्स की बड़ी चोरी की घटना अंजाम दी जाती थी। प्रणय अनेजा (फैक्ट्री मालिक) के निर्देशन में एक ही बिल्टी पर 02 बार शराब लदी गाड़ी (एक बार वैध एवं एक बार अवैध रूप से) निकालने का काम किया जाता था, जिसमें एक्साइज विभाग के अधिकारियों की संलिप्तता रहती थी।