Bareilly-धौरा टांडा पुलिस का बेहद सराहनीय कार्य ,बिछड़ों को मिलाया लोगों ने की प्रशंसा
धौरा टांडा जनपद बरेली __कस्बे में करीब एक माह पूर्व मानसिक रोगी युवती घर से यहां आ गई थी जो कस्बे में जहां-तहां अपनी जिंदगी गुजार रही थी
उधर उसके परिवार वाले लगातार खोजबीन में लगे हुए थे धौरा टांडा पुलिस भी बराबर इसी प्रयास में थी कि उसके परिजनों तक पहुंचाया जा सके उनका प्रयास रंग लाया और आज कस्बा खटीमा जिला उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) के उसके परिजन उसे लेने पहुंचे पुलिस ने परिजनों से जानकारी करने पर बताया कि इस युवती का नाम ‘इंदु उर्फ इंदिरा ‘(28) पुत्री हेमराज चंद्रा है यह एमएससी तक पढ़ाई कर चुकी है अचानक कुछ समय से मानसिक संतुलन बिगड़ गया है इसके एक भाई अर्जुन चंद्रा भारत सरकार के लोक सेवा आयोग में कार्यरत है उसको लेने राजेश चंद्रा भतीजा सौरभ चंद्र पहुंचे पुलिस ने लिखित में उनके सुपुर्द कर दिया दूसरी एक वृद्ध महिला 1 वर्षों से कस्बे में रह रही थी उसका नाम ‘पार्वती ‘पिथौरागढ़ उत्तराखंड की रहने वाली है उसको वह अपने साथ ले गए कि यह भी हमारी परिचित है हम इस को गंतव्य तक पहुंचा देंगे इस कार्य की क्षेत्र में बहुत ही प्रशंसा हो रही है पुलिस टीम को लोग अलग-अलग बधाइयां दे रहे हैं अमरकांत झा ,नागेंद्र ,तिरलोक ,सौरभ धौरा पुलिस के कांस्टेबलों की हर और तारीफ हो रही है
धौरा बरेली से अर्शी खान की खास रिपोर्ट