वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय की स्वयंसेवी छात्राओं ने स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2019 में हिस्सा लिया !
वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी राजकीय महिला महाविद्यालय की स्वयंसेवी छात्राएं अपने कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनु महाजन व डॉक्टर फौजिया खान के साथ स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2019 स्वच्छता के 50 घंटे कार्यक्रम चला रही हैं।
इस कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रातः पार्षद यामीन रजा जी के साथ जगतपुर चौराहे पर स्थित डलाव घर पहुंची। वहां भी कूड़ा उठना प्रारंभ नहीं हुआ था तुरंत ही अधिकारियों को मोबाइल से संपर्क किया गया और कूड़ा उठाने के लिए जेसीबी मशीन को बुलाया गया और कूड़ा उठाने का काम शुरू करवाया गया। साथ ही बस्ती वालों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता गीत व नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया जगह-जगह नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के बाद बस्ती में सूखे व गीले कूड़े का भाव समझाते हुए हरे व नीले डस्टबिन बांटे। स्वच्छ भारत अभियान को एक कदम और आगे ले जाते हुए स्वयंसेवी छात्राओं ने यामीन राजा जी के साथ बस्ती में वृक्षारोपण भी किया। लगभग 500 पौधे बस्ती में लगाने के लिए मंगवाए गए हैं। इस अवसर पर बस्ती के लोगों में से नजीर बबीता अनमोल छात्राएं मंजू आकांक्षा प्रवेश शिखा लावण्या निशी दिव्या निशा दीक्षा मनीषा पूनम भाग्यश्री आदि मौजूद थे। पार्षद यामीन रजा व बस्ती के लोगों ने कार्यक्रम अधिकारियों अनु महाजन में डॉक्टर फोजिया खान स्वयंसेवी छात्राओं की अत्यंत सराहना की कहा कि हम निरंतर 15 दिनों से इन सब का प्रयास देख रहे हैं और हम अपनी बस्ती को स्वच्छ रखने के लिए आगे के भी दिनों में पूरा सहयोग करेंगे।