वीर अब्दुल हमीद की बेगम रसूलन बी ने दुनिया को कहा अलविदा !
पाकिस्तान के ख़िलाफ वर्ष 1965 की जंग में दुश्मन के छक्के छुड़ाने वाले जांबाज़ वीर अब्दुल हमीद की पत्नी रसूलन बीवी का आज इंतेक़ाल हो गया।
पाकिस्तान के पैटर्न टैंकों से लोहा लेने वाले अदम्य साहसी अब्दुल हमीद को मरणोपरांत परमवीर चक्र प्रदान किया गया था। उनकी प्रेरणास्रोत रहीं पत्नी रसूलन बीवी की उम्र इस समय करीब 95 वर्ष की थी।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !