वाराणसी : कांग्रेस प्रत्यासी अजय राय का टिकट मिलने के बाद बयान
कांग्रेस प्रत्यासी अजय राय का टिकट मिलने के बाद बयान
पार्टी आलाकमान को दिया धन्यवाद
प्रियंका गांधी को टिकट देकर चुनाव लड़ने की बात सामने आने पर अजय राय का बयान
राहुल गांधी ने भरोसा किया है कि एक मजबूत प्रत्यासी वाराणसी में है। इसीलिए मुझे पीएम के खिलाफ दिया गया टिकट
मुकाबला कैसा है ये जनता तय करेगी
पीएम मोदी ने 5 साल में बनारस बदलने की बात कही लेकिन किया कुछ नही
काशी की जनता मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है
अरविंद केजरीवाल बड़ी बड़ी बात करके आये थे फिर भाग गए और मुँह दिखाने भी नही आये
प्रियंका गांधी का ये स्नेह है मुझपर विश्वास है इसलिए मुझे टिकट मिल