*वाराणसी:- रविवार को जगतपुर इंटर कालेज परिसर में किसान न्याय यात्रा को संबोधित करने के लिये प्रियंका गांधी वाड्रा के आगमन के मद्देनजर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ‘लल्लू’ के द्वारा सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता
में मीडिया को जानकारी देने से पूर्व लखीमपुर खीरी मामले को लेकर सरकार को घेरा।इस दौरान हाथरस की घटना का जिक्र करते हुए यहां भी सरकार और उठाई उंगली इस दौरान प्रदेश सरकार ने राहुल / प्रियंका गांधी पर लाठियां भी चलाई।कानपुर के व्यवसायी की हत्या मैनपुरी में बालिका की हत्या व महोबा के व्यापारी की हत्या में दोषी पुलिस अफसर की गिरफ्तारी भी अब तक नही हो सकी और अन्य घटनाओं में जब दबाव बना तो सीबीआई जांच की सिफारिश कर सरकार ने आप के कर्तव्यों की इतिश्री कर ली यह प्रदेश के ध्वस्त कानून व्यवस्था व जंगलराज को स्पष्ट करता नजर आ रहा है।*