Varanasi News-सरैयां रेलवे डाट पुल के नीचे पानी की निकासी के लिए पाईप लाइन डालने का काम शुरू !
वर्षो से सरैयां रेलवे डाट पुल के नीचे बारिश का पानी जमा हो जाता है जिससे आम जनता को आने जाने में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था !
सरैयां की ये सड़क गांव को शहर से जोड़ता है ! पानी जमा होने से भीषण जाम लगता था ।
इस भीषण समस्या के समाधान के लिए यहाँ के पार्षद हाजी ओकास अंसारी ने लगातार प्रयास किया !
वह बताते हैं मै नगर आयुक्त महोदय का शुक्रिया अदा करता हूँ कि उन्होंने मेरी मांगो को पूरा किया
और जनता की इस परेशानी को समझते हुए पुल के नीचे लग रहे पानी की निकासी के लिए पाईप लाइन डालने की आज शुरुआत करायी !
मौके पर उद्घाटन करते हुए “पार्षद”,प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस & पीसीसी सदस्य हाजी ओकास अंसारी ।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !