अंग्रेज़ो भारत छोड़ो की 79 वीं ” वर्षगांठ पर प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर पुरे उत्तर प्रदेश में “BJP गद्दी छोड़ो ” की गूँज उठ रही है !
जनता के सम्मान में कांग्रेस जन मैदान में उसी कड़ी में शहर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे और पूर्व विधायक अजय राय के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गयी । इस पदयात्रा में “पार्षद”,प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस & पीसीसी सदस्य हाजी ओकास अंसारी और समस्त कांग्रेसजन शामिल हुए !