Varanasi News-अल्पसंख्यक समाज के लोगो से मिल कर कांग्रेस पार्टी की विचार धारा को बताते पार्षद”,प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस & पीसीसी सदस्य हाजी ओकाश !
दिनांक 14/02/21 को अपने प्रभार क्षेत्र मिर्ज़ापुर मंडल के सोनभद्र में अपने दूसरे प्रभारी साथी हिफाज़त हुसैन आलम के साथ दौरा कर
अल्पसंख्यक समाज के लोगो से मिल कर कांग्रेस पार्टी की विचार धारा को बताया
और मा0 प्रियंका गांधी जी की और अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम साहब के निर्देशनुशार
गांव गाँव अध्यक्ष बनाने का कार्य किया गया ।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ खान की रिपोर्ट !