Varanasi News-ब्लू क्रिसेंट ट्रस्ट और पार्षद हाजी ओकास अंसारी द्वारा जनता की मदद जे लिए लगाया गया फ़्री मेडिकल कैंप
कोरोना काल के इस महामारी में ब्लू क्रिसेंट ट्रस्ट और पार्षद हाजी ओकास अंसारी द्वारा जनता की मदद के लिए लगाये गए लगातार आज दूसरे फ्री मेडिकल कैंप में अच्छे डॉक्टरों के टीम के साथ मरीज़ो को देकर हम सब ने फ्री में दवा वितरण किया
और आँखो का निःशुल्क जाँच कर उनको भी फ्री दवा दी गयी !हम सब ये कार्य सेवा भाव से कर रहे है जो आगे भी जारी रहेगी ।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !