Varanasi News-अमरपुर बटलोहिया में सीवर लाइन का काम करवाते पार्षद हाजी ओकाश अंसारी !
अमरपुर बटलोहिया के वर्मा जी से कृष्ना चौधरी जी के मकान तक अभी तक सीवर लाइन नही पड़ी थी
जिससे इस गली के लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था !
पार्षद हाजी ओकाश अंसारी ने संबंधित विभाग से प्रयास कर के इस गली में सीवर लाइन डलवाई ! मौके पर मौजूद हाजी ओकाश अंसारी, “पार्षद” एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस & कार्यकारणी सदस्य नगर निगम वाराणसी !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ खान की रिपोर्ट !