Varanasi News-अप्रैल के प्रथम सप्ताह में मिर्ज़ापुर से निकलने वाली “बुनकर अधिकार पदयात्रा” के लिए रूपरेखा तैयार करते कांग्रेसी !
मा0 प्रियंका गांधी जी के निर्देश पर अल्पसंख्यक काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मा0 शाहनवाज़ आलम साहब के नेतृत्व में आगामी अप्रैल के प्रथम सप्ताह में मिर्ज़ापुर से “बुनकर अधिकार पदयात्रा” निकाली जाएगी !
उसी की तैयारी के लिए आज मिर्ज़ापुर में अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष और ज़िला अध्यक्ष के साथ और समान्नित कांग्रेस जनों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूप रेखा के बारे में गंभीर चर्चा हुई !
ये यात्रा मिर्ज़ापुर बुनकर बहुल क्षेत्र से शुरू होते हुए भदोई से लोहता होते हुए बनारस में खत्म होगी ।
समापन समारोह में मा0 प्रियंका गांधी जी “बुनकर महापंचायत” को संबोधित करेंगी ।
आज मीटिंग में शामिल प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस & पीसीसी सदस्य हाजी ओकाश अंसारी,(“पार्षद”) ,साथ मे महासचिव शाहिद तौसीफ़ और समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !