Varanasi Gold Rate : वाराणसी में सोने ने फिर दिखाए तेवर
इस समय शादी विवाह का सीजन जारी है. इस सीजन में सोने और चांदी की काफी खरीदारी की जाताी है. इस बीच वाराणसी के सर्राफा बाजार में लगातार तीन स्थिर रहने के बाद सोने के भाव में तेजी आई है. गुरुवार (1 जून) को सर्राफा बाजार खुलने के साथ 22 कैरेट सोने का भाव 300 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ. वहीं, चांदी की कीमत में भी 300 रुपये प्रति किलो का उछाल आया है. बता दें कि सोने व चांदी की कीमत हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण उतार चढ़ाव देखने को मिलता है
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 1 जून को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 300 रुपये के उछाल के बाद 56,950 रुपये हो गई है. इससे पहले 29, 30 और 31 मई को सोने का भाव 56,650 रुपये प्रति 10 ग्राम था. वहीं, बात 27 और 28 मई की करें तो इसकी कीमत 56,750 रुपये थी. जबकि 26 मई को इसका भाव 56,800 रुपये था.
24 कैरेट के भाव में भी दिखी तेजी
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो गुरुवार को इसकी कीमत में भी उछाल आया. 330 रुपये के उछाल के बाद 24 कैरेट सोने का भाव 60,020 रुपये हो गया है. इससे पहले 31 मई को इसका भाव 59,690 रुपये प्रति 10 ग्राम था. सर्राफा कारोबारी अनूप सेठ ने बताया कि जून महीने के शुरुआत के साथ ही सोने और चांदी के कीमतों में उछाल आया है. उम्मीद है कि आगे इसकी कीमतों में थोड़ा उतार चढ़ाव हो सकता है.
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन