वंदेमातरम नारे के साथ निकली अभिनंदन विजय संकल्प बाइक रैली !
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 2019 के चुनाव दुबारा से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को बनाना है और बिंग कमांडर अभिनदंन की पाकिस्तान से वापस आने की खुशी में भारतीय जनता पार्टी ने बाइक रैली चौपला रोड मनोरंजन केंद्र के सामने से निकाली !
यह रैली चौपला रोड से अयूब खाँ चौराहा , नॉवल्टी चौराहा , जिला अस्पताल रोड बिहारीपुर , कुतुबखाना से वापिस चौपला आयेगी ! रैली का स्वागत रास्ते मे उत्तर प्रदेश उद्धोग व्यापार मंडल के व्यापारी शोभित सक्सेना , मनोज अरोड़ा , अवदेश शर्मा , अमरजीत बख्शी , पप्पू तलवार , जतिन अरोरा आदि मौजूद रहे !