वैश्य महिला समिति ने 19 वां तीजोत्सव ,15 अगस्त , जन्माष्टमी उत्सव मनाया !
बरेली में वैश्य महिला समिति ने 19वां तीज उत्सव ,15 अगस्त , जन्माष्टमी उत्सव मनाया ! इसमें वेशभूषा मैं महिला सज संवर कर आई !
इसमें लखनऊ की नज़ाकत , हरियाणवी , मारवाड़ी , साउथ इंडियन , बंजारन , भारत माता ,मड़ीपुरम , बंगालन , इसमें सहभागिता की अनुराधा खंडेलवाल नूतन गर्ग ,नीलम गोयल , सीमा , अर्पणा , लता अग्रवाल , रेखा गर्ग . ममता अग्रवाल , अर्चना अग्रवाल , स्वाति अग्रवाल , प्रतिभा , संतोष , शशि , रूबी सुषमा आयुषी , पारुल ! कार्यक्रम का संचालन नूतन गर्ग ने किया ! समिति की विशिष्ट अध्यक्ष अनूराधा खंडेलवाल ने सबका स्वागत अभिनंदन किया ! आज का टाइटल था कृष्ण की राधा ! जिसकी विनर रही स्वाति अग्रवाल , अनुराधा खंडेलवाल ,लता अग्रवाल.