सुप्रिया के समर्थन में एकजुट हुआ वैश्य और अग्रवाल समाज, दिया समर्थन
कैंट विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन के समर्थन में वैश्य,अग्रवाल और राष्ट्रवादी युवाओं ने सम्मेलन का आयोजन किया,सम्मेलन में समाज के लोगों ने खुले मंच से सुप्रिया का समर्थन किया,सम्मेलन रामपुर बाग़ में उद्यमी सचिन अग्रवाल के परिसर में आयोजित किया गया,इस अवसर पर श्री राम मूर्ति स्मारक के चेरमन देव मूर्ति ने कहा कि सरकार की जन विरोधी नीतियों से समाज का किसान,व्यापारी व उद्यमी परेशान है
कारोबार चलाना मुश्किल है और साथ ही सरकार लगातार सरकारी संस्थानों को बंद कर निजीकरण कर रही है जिसके कारण बेरोज़गारी चरम पर है देश रोजी रोटी का संकट है,उधोगपति वीरेंद्र स्वरूप ने कहा कि गैर कांग्रेसी सरकारों ने देश की अर्थव्यवस्था को चरमरा दिया लोगों पर करों का बोझ लाद दिया है जिसके कारण व्यापार करना मुश्किल हो गया है इसलिए जनता अब बदलाव चाहती है! सम्मेलन में डॉ भारती सरन रस्तोगी ने कहा कि सुप्रिया ऐरन महिलाओं के लिया एक आदर्श है और उन्होंने अपने महापौर के कार्यकाल के दौरान जिस कार्य कुशलता का परिचय दिया उससे सभी लोग परिचित है
और उनको कैंट विधायक के रूप में देखना चाहते हैं!प्रो श्रीमती रजनी अग्रवाल ने कहा कि कुल आबादी की 50 प्रतिशत महिलाएं है और यदि ईमानदारी के साथ अधि आबादी सुप्रिया ऐरन के साथ खडी हो जायें तो उनकी जीत सुनिश्चित है वन्ही सम्मेलन में मौजूद उद्यमी अशोक गोयल ने कहा कि वैश्य व अग्रवाल समाज पार्टी से ऊपर उठकर सुप्रिया ऐरन के साथ खड़ा है इसी के साथ प्रवीन बॉस, सचिन अग्रवाल,विनीत गुप्ता, पूजा अग्रवाल,मीरा अग्रवाल ,संजीव गुप्ता,विनीत अग्रवाल ने भी सुप्रिया ऐरन को अपना समर्थन दिया!
को कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व महापौर श्रीमती सुप्रिया ऐरन ने कहा कि मुझे समाज के हर वर्ग का भरपूर समर्थन हासिल हो रहा है जिससे मैं अभिभूत हूँ,लोगों ने मुझे वोट देकर विधानसभा भेजा तो में जनता से जुडी समस्याओं को ज़ोरदार तरीके से उठाऊंगी!
सम्मेलन की अध्यक्षता वीरेंद्र स्वरूप ने किया और संचालन पूर्व सांसद प्रवीन सिंह ऐरन ने किया,इस अवसर पर विकास अग्रवाल,सौरभ अग्रवाल,अकित गोयल,नागेश अग्रवाल,सनी अग्रवाल,राकेश अग्रवाल,राजा चावला,पुनीत अग्रवाल,कनिका गोयल,प्रिंस गुप्ता,अनिल शर्मा,नम्रतागुप्ता,रोहित तिवारी,ऋषभ जायसवाल,सुशांत गुप्ता,विनोद पटेल,विभु ठाकुर,अजय मिश्रा,कुलदीप गोयल,विशाल गुप्ता तमाम वैश्य और अग्रवाल समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे!
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !