वैज्ञानिक ने पानी की टंकी में मिलाया जानलेवा कैमिकल , परिवार के 5 लोगो की हालत बिगड़ी
बरेली थाना प्रेमनगर की गैलेक्सी होम कालोनी में रह रहा ये परिवार एक वैज्ञानिक की सनक की बजह से जिन्दगी और मौत से जूझ गया,इसी कालोनी में रहने बाले आइवीआरआई कार्यरत सनकी वैज्ञानिक टी.शबरीनाथ ने अपने पड़ोस में रहने बाले इस अमित अग्रवाल की पानी की टंकी में एथैरिन ग्लाइकोल नाम का कैमिकल मिला दिया,जिससे अमित और उसके दो बेटी और एक बेटे सहित परिवार के पांच सदस्यों की हालत बिगड़ गई,परिवार सारे सदस्यों को उलटी और दस्त शुरू हो गए डॉक्टरों द्वारा इलाज कराने पर बमुश्किल परिवार के सदस्यों की जान बच पाई,इससे पहले भी एक बार इस परिवार के साथ ऐसा ही हो चुका था.तीन दिन बाद सनकी वैज्ञानिक ने अमित अग्रवाल को बताया कि उसने ही पानी की टंकी में उसने कैमिकल मिलाया है और इससे पहले भी उसी ने केमिकल मिलाया था,आप पानी की टंकी साफ़ करा लीजिये क्योंकि जब से केमिकल मिलाया है उसे नींद नहीं आ रही है और तरह तरह के सपने आ रहे है.फ़िलहाल पीड़ित अमित अग्रवाल ने एसएसपी से इस घटना की शिकायत की और थाना प्रेम नगर में सनकी वैज्ञानिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है वैज्ञानिक फरार है।