Bareilly-शहर विधायक डॉ अरुण कुमार के कार्यालय पर सफलतापूर्वक हुए 303 लोगों का वैक्सीनेशन
शहर विधायक डॉ अरुण कुमार के गाँधी नगर कार्यालय पर चलाये जा रहे कोरोना टीकाकरण अभियान में कोविशील्ड वैक्सीन के द्वारा 303 लोगों ने
एवं डॉ अरुण कुमार द्वारा लगवाए गए दूसरे टीकाकरण शिविर तुलाशेरपुर में 219 लोगों ने कुल मिलाकर दोनों जगह कैम्पों में 522 लोगों ने सफलतापूर्वक टीकाकरण करवाया। शहर विधायक के लगातार प्रयासों से जनता टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित है. सभी स्थानों पर लगाए जा रहे टीकाकरण कैंप में टीके की 02 डोज भी लगाई जा रही।
SHOW LESS