रोटरी क्लब ऑफ बरेली चेंबर द्वारा बांके बिहारी मंदिर में किया गया वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन
बरेली : कोरोना के बढ़ते प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए प्रतिदिन शहर के विभिन्न स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप में वृद्धि हो रही है और लोग बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन लगवाने के लिए विभिन्न केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।
रोटरी क्लब ऑफ बरेली चेंबर के अध्यक्ष दीपक भाईखेल ने कहा वैश्विक महामारी का अभी अंत नहीं हुआ है सिर्फ रचना जरूरी है तीसरी लहर का पूरे देश में आगमन हो चुका है हमें स्वयं भी सुरक्षित रहना है और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखना है इसके लिए सबसे पहले कोरोना वैक्सीनेशन करवाएं और मास्क के साथ 2 गज की दूरी को भी अपने वैक्सीनेशन करवाते समय मास्क अवश्य पहने रखें। उन्होंने कहा आज वैक्सीनेशन कैंप में हर वर्ग का व्यक्ति वैक्सीनेशन करवाने पहुंचा, बीमारी कभी धर्म जाति जात पात पूछ कर नहीं आती है इसलिए सतर्कता और सावधानी अपनाएं और वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं।
रोटरी क्लब ऑफ बरेली चेंबर के सेक्रेट्री मयूर धीरवानी जानकारी देते हुए कहा वैक्सीनेशन करवाने पहुंचे सभी लोगों में इस महामारी से लड़ने के लिए उत्साह देखा गया सभी लोगों का यहां सफलतापूर्वक वैक्सीनेशन किया गया।
गुरुवार को रोटरी क्लब ऑफ बरेली चेंबर की तरफ से बांके बिहारी राजेंद्र नगर बरेली के प्रांगण में कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया इस कैंप में 250 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस आयोजन में क्लब के अध्यक्ष दीपक भाईखेल सेक्रेटरी मयूर धीरवानी इंदरजीत सिंह डॉ कपिल अग्रवाल डॉक्टर आरके भास्कर डॉ अभय तिलक मनजीत सिंह मरवाहा प्रवीण अरोड़ा मनजीत सिंह सुखबीर सिंह निरुपम शर्मा विवेक तायल एवं क्लब की महिला सदस्य हेमा भाई खेल नेहा धीरवानी का विशेष सहयोग रहा।
अध्यक्ष दीपक भाईखेल ने मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों का सहयोग के लिए आभार जताया जिनमें प्रमुखता विनोद ग्रोवर मनोहर लाल धीरवानी होशियार सिंह रमेश खनिजो एवं दिनेश तनेजा ने सहयोग किया।