शान्ति पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ धौरा टांडा का टीकाकरण कैंप
बरेली (हर्ष सहानी) : बरेली के ग्राम धौरा टांडा के वार्ड नंबर 3 तीन टावर रोड पर आज स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी भोजीपुरा डॉ सुरेंद्र सिंह व प्रतिरक्ष अधिकारी मुकेश गंगवार के कुशल पर्यवेक्षण में टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया जिससे 163 प्रथम डोज़ व 17 द्वितीय डोज लोगों के लगाई गई सुबह 10:00 से शाम के 4:00 बजे तक टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया।
इस दौरान सी एच ओ महेश जॉन व शोभारानी एन एम ने टीकाकरण कैंप में लोगों के टीके लगाए इस अवसर पर फेम एजुकेशनल सोसाइटी के प्रबंधक मोहम्मद इरशाद रजवी युवा नेता सभासद प्रतिनिधि इंतजार अहमद अंसारी पत्रकार मोहम्मद अमजद उर्फ अन्ना युवा नेता मोहम्मद साहिल सिद्दीकी मोहम्मद सलमान अंसारी मास्टर जावेद मंसूरी कसीर अहमद अंसारी फैसल मलिक आदि लोगों का विशेष सहयोग रह।