नगर आंवला में तीन स्थानों पर वैक्सीनेशन एवं एंटीज़न जांच के कैंप का आयोजन किया गया।
आँवला। नगर आंवला में तीन स्थानों पर वैक्सीनेशन एवं एंटीज़न जांच के कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मोहल्ला बज़रिया अन्सारी चौक में रईस अहमद उर्फ कल्लू सभासद के नेतृत्व में कैंप का आयोजन किया गया।
जिसमें 130 से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया और मोहल्ला कच्चा कटरा में 45 से अधिक लोगों का और मोहल्ला भुर्जी टोला में 40 से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष संजीव सक्सेना का विशेष योगदान रहा और उप ज़िलाधिकारी पारुल तरार द्वारा तीनों स्थानो का निरीक्षण भी किया गया। जिसमें पालिका के सभासद राधेश्याम मौर्य, जितेन्द्र चन्द्रा, रजत राज प्रेमी ,रामदीन सागर, ए0एन0एम0 रचना ऋषि, दीक्षा सिंह ,नूतन राय, डॉ विकास यादव, राकेश वर्मा ,आशा-पुष्पा रस्तोगी, हेमलता, प्रतिभा, संतोष, पालिका कर्मचारी जहाँगीर, हरि ओम, अरविन्द, रंजीत सिंह मौर्य, संजीव मौर्य अरविंद कुमार, अनिल कुमार, लीलाधर सहित कोटेदारों का विशेष योगदान रहा।
आंवला (बरेली) से गौरव खंडूजा/रागिब खान की रिपोर्ट !