Uttrakhand News:DM ने कलक्ट्रेट सभागार में पूर्तिविभाग केअधिकारी/पूर्ति निरीक्षकों के द्वारा किये जा
-उन्होने डिजिटाइजेशन कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक को कड़ी चेतावनी दी कि दो दिन के भीतर डिजिटाइजेशन के कार्यो को शतप्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
उन्होने ज़िला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह को निर्देश दिये कि जनपद में जो नई दुकानें आवंटित या किसी कारण वश दुकाने रिक्त है तो ऐसे प्रकरणों को एक माह के अन्तर्गत नियमानुसार पात्र व्यक्ति को दुकानें आवंटित करना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को लाभ मिल सके। ज़िलाधिकारी महोदया ने राशन कार्ड के सत्यापन प्रक्रिया में आंगनबाडी, पूर्ति निरीक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा कम प्रगति पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को कडे निर्देश दिये है कि उनको तत्काल शतप्रतिशत करना सुनिश्चित करें नही तो कठोर से कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अपने-अपने क्षेत्रों में समय समय पर गैस ऐजेन्सी, पेट्रोल पम्प, सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों व गोदाम आदि का निरीक्षण करते रहे ताकि क्षेत्रों से किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त न हो। उन्होने ज़िलापूर्ति अधिकारी को कड़े निर्देश दिये है कि कोई भी अधिकारी/कर्मचारी अपने पटल पर कार्यो को किसी भी दशा में लम्बित न रखें एवं नियमानुसार व निर्धारित समय के भीतर कार्य को सम्पन्न करें, अन्यथा सम्बन्धित के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्यवाई की जायेगी।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !