Uttrakhand News-राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सिरौली कलां, किच्छा में कोरोना महामारी पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने हेतु वैक्सीनेशन एवं जागरूकता कैम्प
Udham Singh Nagar-ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरु के निर्देशों के अनुपालन में आज मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सिरौली कलां, किच्छा में कोरोना महामारी पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने हेतु वैक्सीनेशन एवं जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया।
उन्होंने वेक्सिनेशन हेतु आम जनता को जागरूक करते हुए कहा कि सरकार द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है कि 18 वर्ष आयु से अधिक के हर व्यक्ति को वेक्सीन लगाया जाये। यह तभी संभव है जब सभी लोग सहयोग करें और स्वयं वैक्सीन लगाकर औरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने चिकित्सा टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए और कोविड-19 गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन किया जाये। कैम्प में 40 से अधिक लोगों द्वारा वैक्सीन लगाया गया। उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर कुछ लोगों द्वारा अफ़वाह फैलाई जा रही है जो पूरी तरह से निराधार है, किसी भी प्रकार की भ्रान्तियों पर ध्यान न दें, वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।
उन्होंने ग्राम के जनप्रतिनिधियों, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा कि वैक्सीनेशन कैंप को सफल बनाने के लिए ग्राम के 18 वर्षों से अधिक सभी व्यक्ति अनिवार्य रूप से वैक्सीन टीका लगाएं।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !