Uttrakhand News-ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में समाजसेवी व स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ वैक्सीनेशन को बढ़ाने हेतु आवश्यक बैठक आहूत की गई।
Udham Singh Nagar-उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने हेतु वैक्सीन ही सबसे महत्वपूर्ण उपाय है। उन्होने कहा कि वैक्सीन को लेकर कुछ लोगों में गलत भ्रम है, उसे दूर करने की आवश्यकता है, जिसमें आप सभी सहयोग महत्वपूर्ण है।
उन्होने समाजसेवीयो से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर वैक्सीनेशन हेतु लोगों को जागरूक करें। किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें, वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होने सभी समाजसेवियों द्वारा किये जा रहें कार्यो की सराहना करते हुए बधाई दी।
ज़िलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए कि स्वंयसेवी संस्थाओं से समन्व्य स्थापित करते हुए वैक्सीनेशन कैम्प का रोस्टर तैयार कर पूर्व में सूचित करें ताकि उनके सहयोग से अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकें। सीएमओ ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी बीमारी से ग्रसित है तो छुपाये नही बल्कि डाॅक्टरों की सलाह से ही दवाई ले।
ज़िलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा वात्सल्य योजना लागू की गई है। इस योजना के अन्तर्गत 21 वर्ष की आयु से कम जिन बच्चों ने किसी भी कारणवश अपने माता-पिता अथवा अभिभावक का खो दिया है ऐसे सभी बच्चों को शासन द्वारा 3 हजार रू0 प्रतिमाह दिया जायेगा।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !