Uttrakhand News-अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के क्रियान्वयन के संबन्ध में वर्चुअल के माध्यम से सभी ज़िलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
Udham Sin gh Nagar- ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने बताया कि मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अर्न्तगत जनपद में अभी तक 338 आवेदन प्राप्त हुए है।
जिनमे से 227 आवेदनों को ऑनलाइन अपलोड कर दिया गया है, शेष आवेदन प्राप्त होने पर उन्हे भी शीघ्र अपलोड कर दिया जायेगा। उन्होने बताया कि संबन्धित अधिकारियों व ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में कोविड-19 महामारी एवं अन्य बिमारियों से माता/पिता एवं संरक्षक की मुत्यु हो गई है
उन बच्चों का चिन्हीकरण कर उनके समस्त अभिलेखों का परीक्षण करते हुए तत्काल सूचना उपलब्ध कराये। उन्होने कहा कि योजना का विभिन्न माध्यमों से वृहद रूप में प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !