Uttrakhand News-मा0 मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने आज जनपद के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान ईएसआईसी अस्पताल का निरीक्षण कर व्यव्स्थाओं का जायज़ा लिया।

Udham Singh Nagar-इस दौरान ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने मा0 मुख्यमंत्री को ईएसआईसी अस्पताल की विस्तृत रूप से जानकारी देते हुये बताया कि ईएसआईसी अस्पताल को कोविड अस्पताल के रूप में संचालित किया जा रहा है।

जिसमे ज़िला चिकित्सालय के सर्जन डा0 यतेन्द्र सिंह बृजवाल को प्रभारी सीएमएस के रूप में तैनात किया गया है,

उन्होंने बताया कि अस्पताल को प्रशासन व सीएसआर के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।

ईएसआईसी अस्पताल में मा0 मुख्यमंत्री ने डाॅक्टर, नर्स व स्टाफ से वार्ता कर उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की।

इसके उपरांत मा0 मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन पं0 राम सुमेर शुक्ला राजकीय मेडिकल काॅलेज पहुँचकर मंत्रोच्चारण के साथ 1923.32 लाख के विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व 811.38 लाख के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं 335.23 लाख के सीएसआर के तहत इस तरह कुल- 3069.93 लाख के विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया।

राजकीय मेडिकल कालेज में 10 आईसीयू वेड का निर्माण, एक 26 टन क्षमता का ऑक्सीजन टैंक का निर्माण, ज़िला चिकित्सालय में एक सीटी स्कैन मशीन की स्थापना की जा रही है।

मा0 मुख्यमंत्री ने चिकित्सालय परिसर में स्थापित कायोजेनिक टैंक ऑक्सीज़न गैस आपूर्ति का फीता काटकर लोकार्पण किया।
13-13 टन के दो ऑक्सीज़न कैप्सूल के स्थापित होने से एक साथ 500 वेडो में निरंतर 15 दिन तक ऑक्सीज़न की आपूर्ति की जा सकती है।
मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऑक्सीज़न प्लांट कोविड मरीज़ो के लिये बर्दान सबित होगा जो ज़िला प्रशासन द्वारा एक सराहनीय कार्य किया गया है। इसके उपरान्त मा0 मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन पं0 राम सुमेर शुक्ला मेडिकल काॅलेज रूद्रपुर का निरीक्षण किया।
मा0 मुख्यमंत्री ने पीपीई किट पहनकर कोविड वार्ड एवं आईसीयू वार्ड में जाकर भर्ती कोरोना से संक्रमित सभी मरीज़ो से वार्ता की और उनके स्वास्थ्य का हाल चाल जाना।

बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !