Uttrakhand News-ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान के तहत जनप्रनिधियों के साथ बैठक की !
Udham Singh Nagar-वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान के तहत ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में विकास खण्ड सभागार सितारगंज में ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख बीडीसी सदस्य, वार्ड मेम्बर, आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ती आदि जनप्रनिधियों के साथ बैठक कर सुझााव व अनुभवो को साझा करते हुये कहा कि वैक्सीन के प्रति जो कुछ लोगों में गलत भ्रम है उसे दूर करने की ज़रूरत है।
उन्होने ज़िला विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी आईसीआईसी डा0 महेश कुमार को निर्देश दिये कि प्रत्येक गली/मोहल्लो में लोगों को जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा कि जिस आंगनबाडी, आशा कार्यकर्ती, ग्राम प्रधान व वार्ड मेम्बर द्वारा अपने क्षेत्र में शतप्रतिशत वैक्सीन लगवाने का कार्य किया जायेगा ऐसे लोगों को ज़िला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा। उन्होने इस दौरान आम जनमानस से डेंगू से बचाव के लिये भी सतर्क रहने की अपील की है।
उन्होने उप ज़िलाधिकारी व नगर पालिका को निर्देश दिये कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में नियमित कीटनाशक दवाईयों का छिडकाव करे ताकि डेंगू से कोई भी प्रभावित न हो सके।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !