Uttrakhand News -DM श्रीमती रंजना राजगुरू को रैकिट बैंकाईजर इण्डिया प्रा0 लि0 सितारगंज के सहायक डायरेक्टर सचिन्द्र कुमार ने कलक्ट्रेट पहुंचचकर कोविड-19 संक्रमण का ज़रूरी सामान सौंपा ।
Udham Singh Nagar-ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू को रैकिट बैंकाईजर इण्डिया प्रा0 लि0 सितारगंज के सहायक डायरेक्टर सचिन्द्र कुमार ने कलक्ट्रेट पहुंचचकर कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये 150 ऑक्सीज़न सिलेण्डर, 13 हज़ार डिटाॅल साबुन, 15 हज़ार हैण्डवाॅस सौपे।
ज़िलाधिकारी ने रैकिट बैंकिजर प्रा0 लि0 के अधिकारियों का अभार व्यक्त करते हुये कहा कि यह एक सराहनीय कदम है इससे लोगों को लाभ मिलेगा। ज़िलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि आवश्यकता वाले चिकित्सालयों को उक्त सामाग्री आवश्कतानुसार उपलब्ध कराये।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !