Uttrakhand News-DM ने कलक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 संक्रमण से बचाव/वैक्सीनेशन की प्रगति एवं डेंगू की रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यो की सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर अवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
Udham Singh Nagar-
उन्होंने जनपद में 21 जून को 20 हज़ार से अधिक रिकार्ड वैक्सीन लगाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को बधाई देते हुये कहा कि इसी तरह और लगन व मेहनत के साथ से कार्य करने की ज़रूरत है। उन्होने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है जिसको दृष्टिगत रखते हुये सम्बन्धित विभाग कतई ढिलाई न बरते।
उन्होने नोडल अधिकारी कोविड-19 (प्रचार-प्रसार)/ज़िला विकास अधिकारी डा0 महेश कुमार को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में कम वैक्सीनेशन हो रहा है उन स्थानों पर नुक्कड नाट्क, पोस्टर, बैनर, स्थानीय भाषाओं में आडियों, वीडियों के माध्यम से वैक्सीन लगाने व डेंगू के संक्रमण से बचाव हेतु प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाये।
उन्होने आम लोगों से अपील करते हुये कहा कि वैक्सीनेशन सेन्टर पर अपने माता-पिता आदि सम्बन्धियों के साथ जाकर वैक्सीन अवश्यक लगाये व अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगाने हेतु प्रेरित करें। ज़िलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में आईवरमैक्टीन टेबलेट का वितरण कम है उन क्षेत्रों में विशेष ध्यान देते हुए शत प्रतिशत वितरण कराना सुनिश्चित करें।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने डेंगू के संक्रमण से बचाव हेतु अपील करते हुए कहा कि डेंगू से सम्बन्धित जांच, उपचार आदि अस्पताल में ही करायें। उन्होने कहा कि डेंगू से सम्बन्धित जांच एवं उपचार की सुविधा सरकारी चिकित्सालय में निःशुल्क है।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !