Uttrakhand News-ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु बनाये गयें सभी नोडल अधिकारियों के साथ कार्यालय कक्ष में बैठक ली।

Udham Singh Nagar-बैठक में सितारगंज, गदरपुर एवं जसपुर में ऑक्सीज़न प्लांट व पाईप लाईन, व जो कार्य होने है उनके सम्बन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में उन्होने मेडिकल काॅलेज, रूद्रपुर, सीएचसी एवं पीएचसी में बनाये जा रहे ऑक्सीज़न प्लांट, बेड, आईसीयू वार्ड आदि की विस्तृत रूप से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आईसीयू बेड, ऑक्सीज़न प्लांट के निर्माण कार्यों को गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ पूरा करें। मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि जसपुर के सीएचसी में महिला शौचालय का निर्माण, टाईल्स के कार्य को ज़िला योजना के अन्तर्गत रखा गया है, जिसके लिए धन स्वीकृत किया गया है।

उन्होने पीडी हिमांशु जोशी से आईवरमैक्टीन टेबलेट वितरण की जानकारी लेेते हुऐ धीमी गति पर अंसतोष व्यक्त करते हुए शहरी ग्रमीण क्षेत्रों व नगर निकायों में और तेज़ी लाने के निर्देश दिए। ज़िलाधिकारी महोदया ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 हरेन्द्र मलिक को निर्देश दिये कि वैक्सीनेशन मे और तेज़ी लाये। उन्होने एसीएमओ डाॅ0 अविनाश खन्ना को सैम्पलिंग बढाने के निर्देश दिये। उन्होने सीएमओ को कड़े निर्देश दिये है कि निरीक्षण के दौरान दवा, बेड, जन औषधी केन्द्र की जांच आदि के सम्बन्ध में जो निर्देश दिये गये है उसकी तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

उन्होने सीएमएस डाॅ0 आरएस सामन्त को निर्देश दिये है कि सीएसआर के अन्तर्गत जो भी उपकरण आदि प्राप्त हो रहे है उनका पूरा ब्यौरा अपडेट रखे। ज़िलाधिकारी महोदया ने कहा कि बच्चों के फ़ेस मास्क, वेंटिलेटर, सिटी स्कैन, मैन पाॅवर आदि की व्यवस्था दुरूस्त रखें ताकि किसी भी परिस्थितियों मे आमजन को बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराई जा सके।

 

 

बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: