Uttrakhand News-ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ जनपद में कराये जा रहे ऑक्सीज़न प्लांट व ऑक्सीज़न पाईप लाईन के कार्यों की समीक्षा की।
Udham Singh Nagar-ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ सीएसआर के अन्तर्गत जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों/नागरिक चिकित्सालयों में कराये जा रहे ऑक्सीज़न प्लांट व ऑक्सीज़न पाईप लाईन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होने समीक्षा के दौरान कहा कि औद्योगिक संस्थानों द्वारा सीएसआर के सहयोग से जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों/नागरिक चिकित्सालय में ऑक्सीज़न प्लांट लगाया जा रहा है जिसमें सभी संस्थानों का सहयोग सराहनीय है। उन्होने संस्थानों के प्रतिनिधियों से अनुरोध करते हुए कहा कि ऑक्सीज़न प्लांट के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करायें ताकि आम जनता को इसका लाभ शीघ्र मिल सके।
समीक्षा के दौरान औद्योगिक संस्थानो के प्रतिनिधियों ने ज़िलाधिकारी को अवगत कराया कि नागरिक चिकित्सालय खटीमा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किच्छा, बाजपुर में ऑक्सीज़न प्लांट का कार्य इसी माह के अन्त तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ डीएस पंचपाल ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गदरपुर व जसपुर में ऑक्सीज़न पाईप लाइन लगाने हेतु टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है जिसका कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ कर दिया जायेगा। उन्होने बताया कि एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय काशीपुर में डीआरडीओ के माध्यम से ऑक्सीज़न प्लांट एवं सामुदायि स्वास्थ्य केन्द्र सितारगंज में ऑक्सीज़न प्लांट का कार्य इसी माह के अन्त तक पूर्ण होने की सम्भावना है।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !