Uttrakhand Newsज़िलाधिकरी/प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड सीड्स एण्ड तराई डेवलपमेण्ट कारपोरेशन लि0 श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में टीडीसी केें अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
Udham Singh Nagar-उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को समस्त अभिलेखो को अपडेट करने के निर्देश दिये। उन्होने महाप्रबन्धक टीडीसी को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यो को सेक्शन के आधार पर विभाजित करते हुये कर्मचारियो/अधिकारियो को ज़िम्मेदारिया सौपते हुये जबावदेही तय किया जाये ताकि कार्यो में तेज़ी लाई जा सकें।
उन्होने कहा कि शीघ्र वर्कऑर्डर जारी करें व टेण्डर ससमय करने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करे।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !