Uttrakhand News- ज़िलाधिकारी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 वैक्सीनेशन की समीक्षा हेतु वीसी के माध्यम से कोविड-19 ज़िला टाॅस्क फोर्स की बैठक आहुत की गई।
Udham Singh Nagar-जिन क्षेत्रों में वैक्सीनेशन का प्रतिशत आवश्यकतानुसार कम है उन क्षेत्रों में वैक्सीनेशन को बढाये जाने को लेकर ज़िलाधिकारी ने जनपद के उप ज़िलाधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ गहनता से समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होने उप ज़िलाधिकारियों, तहसीलदारों व स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि उन गांवो को फोकस करे जिन गांव में वैक्सीनेशन कम हो रहा है। उन्होने कहा कि वैक्सीन लगाने के लिये सम्बन्धित अधिकारी लोगों को अधिक से अधिक प्रेरित व जागरूक करें।ज़िलाधिकारी महोदया ने कम वैक्सीनेशन पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सीएमओ को निर्देश दिये कि जिन एएनएम द्वारा कम टीकाकरण किया जा रहा है उन पर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
उन्होने सभी एमओआईसी को निर्देश दिये कि यदि वैक्सीनेशन में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही हो तो तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराये ताकि समस्याओं का शीघ्र निस्तारण हो सकें। ज़िलाधिकारी महोदया ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आशा व आंगनबाडी कार्यकत्रियों को निर्देशित करे कि वह घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करते हुये टीकाकरण केन्द्र तक लेकर आये ताकि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगायी जा सकें।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !