Uttarakhand News-ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने विश्व महावारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट सभागार में बालिकाओं को ’’स्पर्श’’ सैनिटरी नैपकिन दिये।
Udhan Singh Nagar- विश्व महावारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य एवं माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्य व वीसी के माध्यम से जुडे सभी ज़िलाधिकारियों की उपस्थिति में प्रदेश के सभी किशोरी, बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए रियायती दरों पर ’’स्पर्श’’ सैनिटरी नैपकिन वितरण कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ किया।
ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने विश्व महावारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट सभागार में बालिकाओं को ’’स्पर्श’’ सैनिटरी नैपकिन दिये। उन्होने ज़िला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में प्रत्येक बालिकाओं को चिन्हित करते हुये ब्लाकवार सूची तैयार कर इस योजना का लाभ पहुँचाये।
उन्होने कहा कि इस योजना से उन बालिकाओं व महिलाओं को लाभ मिलेगा जो अभी तक अधिक दाम होने के कारण सैनिटरी नैपकिन खरीद नही पाते थे। उन्होने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि इस योजना का वृहदरूप से प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें ताकि उक्त योजना का लाभ अधिक से अधिक बालिका व महिलाऐं उठा सकें।
ज़िलाधिकारी ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कु0 पिंकी सरकार, कु0 नीलम तिवारी, पिंकी, रिया व खुशी को ’’स्पर्श’’ सैनिटरी नैपकिन दिये।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !