Uttarakhand News-ज़िलाधिकारी ऊधम सिंह नगर ने कलक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कोविड-19 संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में तैयारियो की समीक्षा बैठक ली।
ऊधम सिंह नगर – ज़िलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कलक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ अन्य प्रदेशो में कोरोना के मामलों में हो रही लगातार बढोत्तरी को देखते हुये कोविड-19 संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में तैयारियो की समीक्षा बैठक ली।
उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होने अधिकारियो को निर्देश देते हुये कहा कि पूर्व में लाॅकडाउन के दौरान अधिकारियो को जो दायित्व सौपे गये थे उन दायित्वो को पुनः गम्भीरता से लेते हुये निर्वहन करने की आवश्यकता है।
ज़िलाधिकारी महोदया ने कहा कि सम्बन्धित विभाग अपने-अपने स्तर पर कोविड-19 संक्रमण की रोक-थाम हेतु सभी तैयारिया पूर्ण कर ले ताकि आवश्कता पडने परिस्थितियों को सम्भाला जा सकें।
उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश देते हुये कहा कि जिन लोगों द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोक थाम हेतु गाईड लाइन का पालन नही किया जा रहा है उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाये। ज़िलाधिकारी महोदया ने एडीएम व सीएमओ को निर्देश दिये कि अस्पतालो में दवाई, बैड, आईसीयू, आक्सीजन आदि व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराना सुनिश्चित करें।
उन्होने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि औद्योगिक क्षेत्र व जनपद की सीमाओ पर टेस्टिंग/सैम्पलिंग निरंतर की जाये। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि न्याय पंचायत स्तर पर रोस्टर बनाकर वैक्सीनेशन व सैम्पलिंग के कार्यो में और तेजी के साथ किया जाए।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !