उत्तराखंड समाचार- ज़िला कलेक्टर श्रीमती रंजना राजगुरु ने मंडी समिति खटीमा स्थित गद्दी क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया !
खटीमा(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- धान खरीदी सत्र के पहले दिन आज ज़िला कलेक्टर श्रीमती रंजना राजगुरु ने मंडी समिति खटीमा स्थित गद्दी क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया ! उन्होंने इस दौरान किसानों की विभिन्न समस्याएं भी सुनीं, उन्होंने कहा कि किसान देश का आनंद हैं, किसान सर्वोपरि हैं !
किसानों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने धान खरीदी केंद्रों पर धान की नमी की जांच की और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि आम धान की कीमत रु. 0-1940 प्रति कुंतल और सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर नमी का आकलन ए ग्रेड धान की क़ीमत एक हज़ार रुपए तय की गई है 0-1960 प्रति कुंतल।
उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि धान खरीद में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। ज़िला कलेक्टर ने धान खरीद केंद्रों में तौल आदि की व्यवस्था से भी किसानों को अवगत कराया और किसानों से बात की कि यदि किसानों को वज़न या समस्या की कोई समस्या है, तो अधिकारियों ने किसान वज़न केंद्र के सूचना अनुभाग पर चिह्नित किया. आप तुरंत मोबाइल नंबर पर या संबंधित डिप्टी कलेक्टर को शिकायत कर सकते हैं।
ज़िला कलेक्टर ने इस अवसर पर धान खरीद केंद्रों पर किसानों द्वारा लाई गई नमी मापने की मशीन, बरदाना, पंखा, बिजली, पानी और धान की भी जांच की ! उन्होंने मण्डी सचिव एवं धान क्रय केन्द्र प्रभारी को सख्त निर्देश दिये कि यदि धान उपार्जन केन्द्रों में धान से संबंधित कोई शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधितों के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जायेगी !