उत्तर प्रदेश व्यापारी सुरक्षा फोरम युवा संगठन ने जीएसटी के विरोध में काली पट्टी बांधकर किया विरोध

बरेली I जी.एस.टी टीमों द्वारा फ़िल्मी स्टाइल में शासन के आदेश की आढ़ लेकर व्यापारियों में भय उत्पन्न करने हेतु उ.प्र व्यापारी सुरक्षा फोरम की युवा कार्यकारिणी ने फोरम के मुख्य पदाधिकारियों साथ काली पट्टी बांध बैठक कर विरोध दर्ज कराया।

आज दिनांक 12/12/2022 को उ.प्र व्यापारी सुरक्षा फोरम (रजि.) महानगर युवा अध्यक्ष गौरव सक्सेना की अध्यक्षता व महानगर अध्यक्ष राम कृष्ण शुक्ला के निर्देशन में युवा कार्यकारिणी ने एक बैठक जनकपुरी स्थित अपने पदाधिकारी के प्रतिष्ठान पर आयोजित की । इस बैठक में मुख्य रूप से जी.एस.टी विभाग की टीमों द्वारा लगातार बीते दिनों से व्यापारियों में भय की स्थिति उत्पन्न कराने के विरोध में काली पट्टी बांधकर व्यापारी सुरक्षा फोरम ने अपना सांकेतिक विरोध जताया व व्यापारियों को लामबंद होने को भी कहा । बैठक में काली पट्टी बांध विरोध जताते हुए निम्न पदाधिकारियों ने अपने वंकतव्य प्रस्तुत किए…

महानगर अध्यक्ष राम कृष्ण शुक्ला ने कहा की समय है व्यापारियों को एकजुट हो जाने का किसी भी रूप से दबाव में आने की आवश्यकता नहीं है जिस तरह से लगातार टीमों द्वारा सर्वे के नाम पर व्यापारियों पर दबाव बनाया जा रहा ये गुंडागर्दी और मनमानी दर्शाता है जिसका हम काली पट्टी बांध विरोध प्रकट करते हैं और यदि ये सर्वे ना रुके तो आंदोलन के रूप में व्यापारी सुरक्षा फोरम शीघ्र सड़कों पर उतरेगा ।

महानगर युवा अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने कहा की व्यापारी वर्ग से सदैव सहयोग की अपेक्षाएँ रखी गयी हैं चाहें राजनीतिक हों, सामाजिक हों , विकास में हों या कैसी भी पर जब व्यापारी को सहयोग और संगरक्षण की ज़रूरत हो तो सब नियम क़ानून का हवाला देकर उसको अपने हाल पे छोड़ देते हैं ऐसा नहीं चलने दिया जाएगा क़ोरोना के बाद से व्यापारी तरह तरह के बोझ के तले दबा हुआ है कई तरह के खर्चे हैं ऐसे में सर्वे के नाम पर और लिस्ट दिखाकर छापेमारी के नाम पर भय फैलाया जा रहा है .. आम व्यापारी भय के कारण अपनी दुकाने बंद कर रहे हैं कारण ये है की फ़िल्मी स्टाइल अपनाए जा रहे हैं कई गाड़ियों के साथ घूम घूम के टीमें सर्वे के नाम पर व्यापारी पर मानसिक दबाव बना रही हैं।

ये सिर्फ़ भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना मात्र है । क्यूँ नहीं विभाग अभिभावक की भूमिका अपनाकर कैम्प लगवाता है..? व्यापार मंडलों का भी सहयोग ले gst रेजिस्टरेशन हेतु व अन्य जागरूकताओं के लिए । GST विभाग में ना व्यापारियों के हित को लेकर व्यापारियों साथ कोई बैठक होती है ना उनकी समस्याओं अथवा ग़लतफ़हमियों को हल करने के लिए कोई ठोस प्रयास किए जाते हैं । हम ग़लत के साथ नहीं हैं व्यापारियों को जागरुक रहके अपना व्यापार करना चाहिए कोई ग़लत है तो विभाग को नोटिस द्वारा व अन्य संवैधानिक प्रक्रिया अपनाकर ग़लत लोगों पर कार्यवाही करे पर फ़िल्मी स्टाइल अपनाकर व्यापारियों में भय बनाएँगे तो हम व्यापारियों को लामबंद कर व्यापारियों की ताक़त भी बता देंगे और यदि इसी तरह आम व्यापारी परेशान होता रहा तो व्यापारी समाज एकजुट होकर अपनी मज़बूती का परिचय पूर्ण रणनीति के साथ देने को लामबंद होंगे

महानगर प्रभारी बंटी ठाकुर ने कहा व्यापारियों को एकजुट होने की आवश्यकता है हम सभी प्रशासन शासन का सहयोग करने वाले लोग है मेहनत करके अपने व्यापार की प्रतिष्ठा बढ़ाते हैं ऐसे में हमारे आत्मसम्मान को भी ठेंस पहुँचती है जो की ग़लत है । अगर कहीं कोई ग़लत है तो उसे तलब करिए पर व्यापारियों को भयमुक्त व्यापार करने की आज़ादी है और वो अवश्य करेंगे।

ज़िलाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा शासन सदैव व्यापारियों के साथ है परंतु कहीं ना कहीं विभाग और स्थानीय कर्मचारियों की कार्यशैली व्यापारी के उत्पीड़न का कारण बनती है हम सभी व्यापारियों के साथ खड़े हैं और यदि ऐसी स्थिति बनी रही तो व्यापारी सुरक्षा फोरम कड़ा विरोध करेगा।

शिवम् सक्सेना महानगर युवा महामंत्री ने कहा की व्यापारी इस देश की आर्थिक ढाँचे को बनाने व संजाने में सहयोगी है हाँ कुछ करते हैं ग़लत तो उन पर विधिपूर्वक कार्यवाही होनी चाहिए पर इस तरह से भय बनना इन्स्पेक्टर राज और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है तत्काल प्रभाव से इसे रोकने की आवश्यकता है।

बैठक में राम कृष्ण शुक्ला (महानगर अध्यक्ष), गौरव सक्सेना( महानगर युवा अध्यक्ष), रोहित जिंदल (महानगर प्रभारी), बंटी ठाकुर (महानगर युवा प्रभारी), दीपक द्विवेदी (महामंत्री), अजय अग्रवाल जी(ज़िलाध्यक्ष), शिवम् सक्सेना (महानगर युवा महामंत्री), प्रतीक धवन, अमित चित्रांश, सैफ़, पुनीत भसीन, दिलीप खुराना, आकाश शर्मा,

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: