चाइल्ड लाइन सब सेंटर पूरनपुर के द्वारा ब्लॉक सभागार पूरनपुर में ब्लॉक स्तरीय स्टेकहोल्डर बैठक का किया गया आयोजन

पीलीभीत : पीलीभीत विनोबा सेवा आश्रम द्वारा संचालित विगत 5 वर्षों से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चाइल्ड लाइन सेवा चलाई जा रही है। जोकि 24 घंटे सातों दिन चलने वाली निशुल्क आपातकालीन सेवा है।जिसके द्वारा 0 से 18 साल तक के बच्चों की मदद की जाती है। जो पीलीभीत के पूरनपुर में एक सब सेंटर पूरनपुर की टीम कार्यरत है। जिसके द्वारा आज ब्लॉक सभागार पूरनपुर में ब्लॉक स्तरीय स्टेकहोल्डर बैठक का आयोजन किया गया।

चाइल्ड लाइन पूरनपुर के डायरेक्टर मोहित कुमार, चाइल्ड लाइन पूरनपुर के टीम लीडर अजय पाल व टीम मेंबर राकेश कुमार, शिवम सिंह, प्रतुल सिंह, शांती देवी और बाल कल्याण अधिकारी थाना माधोटांडा से विशेष कुमार, थाना सेहरामऊ उत्तरी की सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज सुभाष, थाना पूरनपुर से बालक राम, सीएचसी पूरनपुर से डॉक्टर साहब, सीडीपीओ पूरनपुर से निशि मिश्रा, लेबर ऑफिस पूरनपुर से शंकर लाल बड़े बाबू चाइल्ड लाइन कोलैब पीलीभीत से जिला समन्वयक निर्वान सर, टीम मेंबर सुधीर सर व अमरिया चाइल्ड लाइन से टीम लीडर ज्ञान स्वरूप, टीम मेंबर सौरभ कुमार, उपस्थिति रहे।

जिसमें चाइल्ड लाइन डायरेक्टर मोहित कुमार ने बाल संरक्षण के बारे में विनोबा सेवा आश्रम की भूमिका के बारे मे बताया और चाइल्ड लाइन पीलीभीत से जिला समन्वयक निर्वान सर ने बच्चों का संरक्षण के बारे मे विस्तार से जनकारी दी। और बाल श्रम की रोकथाम के प्रयास हेतु लेबर ऑफिस से बड़े बाबू शंकर लाल ने जानकारी दी।

बाल स्वास्थ्य सेवाओं मे स्वास्थ्य विभाग की भूमिका सीएचसी पूरनपुर से डॉक्टर साहब विस्तार से जानकारी दी, साथ ही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बारे में भी चर्चा की गई और इसी क्रम में ग्राम पंचायत टांडा छत्रपति खमरिया से ग्राम प्रधान और घटमपुर से आँगनबाड़ी के द्वारा बच्चों के प्रति अपने-अपने सहयोग व कार्य करने के बारे में जानकारी दी और साथ ही चाइल्ड लाइन की टीम का मीटिंग में उपस्थित सभी लोगों ने सहयोग करने की बात कही साथ ही चाइल्डलाइन सब सेंटर पूरनपुर के टीम लीडर है। अजयपाल जी के द्वारा मीटिंग में उपस्थित सभी विभागों से आए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया।