उत्तर प्रदेश : नोएडा की तरह गाजियाबाद में भी गिरेगी बहुमंजिला इमारत, ट्विन टावर गिराने वाली कंपनी को मिला टेंडर
उत्तर प्रदेश के नोएडा में ट्विन टावर की तर्ज पर अब गाजियाबाद में भी एक बहुमंजिला इमारत गिराई जाएगी। आवास विकास परिषद की जांच में पाया गया है कि वसुंधरा योजना में 17 मंजिली मर्लिन सोसायटी का निर्माण करने में तमाम अनियमितताएं बरती गई।
नोएडा की तरह गाजियाबाद में भी गिरेगी बहुमंजिला इमारत, ट्विन टावर गिराने वाली कंपनी को मिला टेंडर नोएडा की तरह गाजियाबाद में भी गिरेगी बहुमंजिला इमारत, ट्विन टावर गिराने वाली कंपनी को मिला टेंडर
उत्तर प्रदेश के नोएडा में ट्विन टावर की तर्ज पर अब गाजियाबाद में भी एक बहुमंजिला इमारत गिराई जाएगी। आवास विकास परिषद की जांच में पाया गया है कि वसुंधरा योजना में 17 मंजिली मर्लिन सोसायटी का निर्माण करने में तमाम अनियमितताएं बरती गई। इसी कड़ी में अनुमति सिर्फ 114 फ्लैट बनाने की थी, जबकि, बिल्डर ने 257 फ्लैटों का निर्माण कर दिया। इसके बाद एवीपी ने इसे ढहाने का फैसला किया है।
ट्विन टावर ध्वस्त करने वाली कंपनी को ही इस इमारत को गिराने का टेंडर मिला है। बताया जा रहा है कि गाजियाबाद की इस सोसायटी में बेसमेंट से लेकर सभी फ्लोर में अवैध निर्माण किया गया है। वर्तमान में यहां 100 से अधिक परिवार रह रहे हैं।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन लखनऊ से राघवेंद्र सिंह सीनियर रिपोर्टर