यूपी सरकार ने शनिवार का लॉकडाउन समाप्त करते हुए जनता को वीकेंड लॉकडाउन में दी राहत

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद राज्य सरकार ने अब वीकेंड लॉकडाउन के तहत शनिवार को कर्फ्यू खत्म कर दिया है. नये आदेश के तहत सिर्फ रविवार को ही कर्फ्यू की पाबंदियां रहेंगी. प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने ये आदेश जारी किया. इस आदेश के बाद अब सोमवार से शनिवार तक आम जन सुबह छह बजे से रात्रि दस बजे तक सामान्य रूप से आवाजही कर सकते हैं।

प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने जारी किया आदेश

प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी द्वारा जारी आदेश में लिखा गया है कि, इसे 14 अगस्त से लागू कर दिया जाएगा. लेकिन, लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना होगा।

यूपी में काबू में आ रहा है कोरोना संक्रमण

यूपी में कोरोना संक्रमण का कहर खत्म होने की ओर है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी कमी आई है. यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 20 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 43 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. अब तक कुल 16,85,492 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: