हरिओम अध्यक्ष और विवेक चुने गए महामंत्री
उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ चुनाव निर्विरोध सम्पन्न
लखनऊ : उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ का संघ द्विवार्षिक अधिवेशन,चुनाव सोमवार को संघ भवन, डिप्लोमा इंजिनियर्स संघ, महत्मा गांधी मार्ग लखनऊ मे चुनाव अधिकारी अविनाश चंद्र श्रीवास्तव, अध्यक्ष, अधिनस्थ उधान सेवा संघ, एवं अमरजीत मिश्रा, महासचिव, उत्तर प्रदेश ड्राईंग स्टाफ परिसंघ द्वारा सम्पन्न कराया गया। चुनाव अधिकारियों द्वारा निर्धारित पदों पर निर्धारित नामांकन आने के उपरान्त निर्विरोध निर्वाचन की घोषण करते हुए बताया कि हरिओम सिंह अध्यक्ष पीलीभीत, रजनीश अरोड़ा वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखनऊ, विवेक कुमार महामंत्री लखनऊ, शिवचन्द्र राम कोषाध्यक्ष बहराइच, बृज मोहन शर्मा उपाध्यक्ष मुजफ्फरनगर, आशुतोष कुमार वर्मा उपाध्यक्ष गोण्डा, गंगासागर सिंह, संयुक्त मंत्री प्रयागराज, रामनरेश सिंह प्रयागराज, पुष्पेन्द्र कुमार मुरादाबाद, शुभभ यादव वाराणसी संगठन मंत्री चुने गए। इसके अलावा मनोज कुमार बाराबंकी आडीटर,अमित कुमार शुक्ला प्रचार मंत्री सम्भल, हुकुम सिंह अलीगढ़ स्वागत एवं सांस्कृति मंत्री के अलावा 21 प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। निर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी अविनाश चन्द्र श्रीवास्तव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
अधिवेशन के प्रथम सत्र में संघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार पाठक और पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज्य कर्मचरी संयुक्त परिषद यदुवीर सिह ने अपने विचार रखते हुए कहा की- कोरोना काल मे 131 पदों के सापेक्ष कार्यदेशक पद पर प्रोन्नति पाये साथी बधाई के पात्र है। वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत सभी कर्मचारियों को एकजुट रहकर संवर्गीय हितों के लिये संघर्ष करना चाहिये। कर्मचारियों के निजिकरण की प्रक्रिया बेहद कष्टकारी साबित होगी। पूरानी पेंशन बहाली के लिये निरंतर प्रयास किया जाना चाहिये।
चुनाव अधिकारी के रूप उपस्थित अधिकारी अविनाश चंद्र श्रीवास्तव, अध्यक्ष, अधिनस्थ उधान सेवा संघ, उ.प्र., लखनऊ और प्रदेष अध्यक्ष उ.प्र. प्रषिक्षण एवं सेवायोजन संवा संगठन कर्मचारी संघ अमित यादव ने अपना विचार रखते हुए कहा की निजिकरण की व्यवस्था के खिलाफ मजबूती से आवाज उठाने की जरुरत है तथा राजकीय कर्मचारियों के लिये शीघ्र कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था बहाल किये जाने पर देने की जरुरत है।
नव निर्वाचित अध्यक्ष हरिओम सिंह और महामंत्री विवेक कुमार ने संवर्गीय साथियों को सम्बोधित करते हुए अपनी प्राथमिकताओं में अनुदेशक के लगभग 5000 रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति,अनुदेशकों के प्रारम्भिक पे-ग्रेड को 4600 और संवर्ग कि समस्त वेतन विसंगतियों को दूर कराया जाना, पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए संवर्गीय साथियों को उनके द्वारा विकल्प के रूप मे दिये गये जनपद मे स्थानांतरित कराया जाना।
प्रधानाचार्य के रिक्त पदों के सापेक्ष शीघ्र प्रोन्नति,कार्यदेशक के लगभग 142 पदों को आउटसोर्सिंग से अवमुक्त कराना,सीआईटीएस प्रशिक्षण विहीन संवर्गीय साथियों को वार्षिक वेतन वृद्धी अनुमन्य कराते हुए विभाग द्वारा नामित कर सीआईटीएस प्रशिक्षण प्रदान कराना,मानव सम्पदा जैसी ऑनलाईन व्यवस्था को क्रियांवित कराकर एसीपी लगने मे देरी से बचाने के लिए संघर्ष किया जाएगा।
अंत मे नव निर्वाचित वरिष्ठ उपाध्यक्ष रजनीश अरोड़ा ने संघ की तरफ से समस्त मीडीया के साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की निकट भविष्य मे मिडीया के साथियों के सहयोग से संघ अपनी बतों को जन मानस तक पहुचाने मे सफल हो पाये।