उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में आयोजित 9वीं राष्ट्रीय दृष्टि बाधित एवं मूक बधिर जूडो
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में आयोजित 9वीं राष्ट्रीय दृष्टि बाधित एवं मूक बधिर जूडो प्रतियोगिता के समापन अवसर अपने उद्बोधन में कहा कि खेल से हमारे मन मे आत्मविश्वास पैदा होता है, जिससे हमारे जीवन में उत्साह के साथ-साथ स्वच्छ प्रतियोगिता की भावना आती है। उन्होंने बच्चों से कहा कि इस त्रिदिवसीय प्रतियोगिता में आपने उत्कृष्ट प्रदर्शन किये हैं। आप सभी ने अपने हुनर को पहचाना है। मैं आपके माता-पिता को भी धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने आपकी प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका दिया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने राजभवन में जूडो सीख रही सभी 25 बालिकाओं को जूडो यलो बेल्ट का वितरण किया, इसके साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय दृष्टि बाधित एवं मूक बधिर प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को सम्मानित किया, इसमें हरियाणा से 08, तमिलनाडु से 04, महाराष्ट्र से 03 और मध्य प्रदेश से 05 खिलाड़ी शामिल हैं।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ़ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !