*उत्तरप्रदेश सरकार का बजट विदाई बजट है – अखिलेश यादव*
*उत्तरप्रदेश सरकार का बजट विदाई बजट है – अखिलेश यादव* लखनऊ ! *मोहित लोधी* (UNS) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा जारी बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रेस वार्ता में कहा ,भारतीय जनता पार्टी दिल्ली सरकार की नकल करती है !
सदन में बईमानी करके सभी बिल पास करा लिये ! बहुमत विपक्ष का है यह सरकार बहुमत को दबाना चाहती है ! यह बात कर रहे है , परंपरा की शिक्षा, हेल्थ , निर्माण के क्षेत्र में क्या हो रहा है ! यह सरकार दूसरे की योजनाओं पर सिर्फ ठप्पा लगाने का काम करती है ! मुख्यमंत्री की भाषा मे वो कहते है ” पटक कर मारना चाहिए ” मुख्यमंत्री की ज़ुबान पर कभी थर्मल प्लांट की बात क्यों नही आती , क्या कोविड के टाइम में सरकार ने मजदूरों की मदद की उत्तरप्रदेश में हत्याओं का सिलसिला , फ़र्ज़ी एनकाउन्टर किये जा रहे है ! किसानों को एम.एस.पी कहा मिलेगी ! बजट में कहाँ है स्मार्ट सिटी ? वेंटिलेटर डब्बो में बंद है ! फल,जूतो,स्वेटत का पता नही यह सरकार का विदाई बजट था !सरकार ने हर वर्ग को निराश किया है !प्राइवेट कंपनियों को ज़्यादा मुनाफा देने के लिए योजनाएं बनी है !
लखनऊ से ब्यूरो चीफ़ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !