उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स ने लगाया रक्तदान शिविर, सैकड़ो ने किया रक्तदान
बरेली उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स ने रक्तदान शिविर स्व आर के दत्ता की पुण्य तिथि और भारत रत्न डॉ मोक्षगुंडम विशवेश्वरया के जन्म दिन के उपलक्ष्य में लगाया
उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स का विशाल रक्तदान शिविर में पूरे मंडल से 500 इंजीनियर्स रक्त देने का लक्ष्य है रक्तदान शिविर का उद्दघाटन महापौर उमेश गौतम ने किया रक्तदान शिविर में इंजीनियर्स ने बढ़चढ़ कर भाग लिया दोपहर तक बरेली पीडब्ल्यू सभागार में लगभग 125 कर्मचारी रक्तदान कर चुके रक्तदान शिविर शाम 4 बजे तक चलेगा इस मौके पर उमेश गुप्ता एस के पांडेय , एच एन मिश्रा , उदयवीर सिंह , अशोक कुमार शर्मा , दीपक कुमार , एन आर गंगवार , नेत्रपाल सिंह , पवन कुमार , रघुराज सिंह , नितिन रस्तोगी , सत्येंद्र कुमार , पी के वाले आदि मौजूद रहे