बेतहाशा बढ़ती मंहगाई एवं डीजल-पेट्रोल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतो के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आवाह्न पर 7 जुलाई से 17 जुलाई तक आयोजित राष्ट्रव्यापी आन्दोलन को सफल बनायेगी उत्तर प्रदेश कांग्रेस

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने कांग्रेस के सभी फ्रंटल संगठनों/विभागों के साथ बैठक कर आन्दोलन की तैयारियां शुरू की। प्रदेश के सभी ब्लॉकों, तहसीलों और जनपद मुख्यालयों सहित राज्य स्तर पर होने वाले चरणबद्ध आंदोलन में शामिल होंगे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व फ्रंटल संगठन/विभाग के पदाधिकारी व पूव-सांसद, विधायक, एमएलसी-अजय कुमार लल्लू

महंगाई के मुद्दे पर महिला कांग्रेस व अन्य फ्रंटल संगठनों से जुड़ी महिलाएं करेंगी तहसील स्तर पर आंदोलन-अजय कुमार लल्लू

कांग्रेस नेता/कार्यकर्ता तांगा, बैलगाड़ी, रिक्शा यात्रा व पदयात्रा कर महंगाई के विरुद्ध दर्ज कराएंगे विरोध-अजय कुमार लल्लू

पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग को लेकर पेट्रोल पम्पों पर कांग्रेस चलाएगी हस्ताक्षर अभियान-अजय कुमार लल्लू

लखनऊ 01 जुलाई, 2021

कांग्रेस पार्टी बढ़ती आवश्यक वस्तुओं की कीमतों व भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा की जा रही पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस में लूट के खिलाफ ब्लाक, तहसील, जिला और राज्य स्तर पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन कार्यक्रम शुरू करेगी ।
उत्तर प्रदेश में आंदोलन की तैयारी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश कांग्रेस के सभी फ्रंटल संगठनों व विभागों के पदाधिकारियों और नेताओं के साथ बैठक कर रणनीति को अंतिम रूप दिया ।
कांग्रेस के चरणबद्ध आंदोलन में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, किसान कांग्रेस, मजदूर कांग्रेस, पिछड़ा विभाग, चिकित्सा विभाग, पर्वतीय प्रकोष्ठ, खेल कूद, व्यापार प्रकोष्ठ, सूचना के अधिकार विभाग सहित अन्य सभी कांग्रेस के फ्रंटल संगठन, बेतहाशा महंगाई, डीजल-पेट्रोल एवं रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरुद्ध आंदोलन में शामिल रहेंगे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने कांग्रेस के सभी विभाग व फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों के साथ तैयारी बैठक में सरकार की जनविरोधी नीतियों पर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व की चिंताओं व निर्देश से अवगत कराते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों व उद्योगपतियों से प्रेम के चलते बेतहाशा महंगाई बढ़ रही है, जिसके बोझ के तले जनता दबती जा रही है।

इस लूट को रोकने के लिये कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी जी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी, माननीय राहुल गांधी जी, माननीय श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने पत्र लिखकर इस सम्बंध में भाजपा सरकार को जनता की पीड़ा बताने और दाम कम करने को लेकर प्रयास किये, लेकिन संवेदनहीन सरकार अनसुना करती रही।
कांग्रेस पार्टी जनता पर हो रहे अत्याचार को सहन नही करेगी, इसलिये राष्ट्रीय नेतृत्व ने सड़क पर आंदोलन के माध्यम से आवश्यक खाद्य पदार्थो के बेतहाशा बढ़ते दामों, रसोई गैस व पेट्रोल-डीजल में लूट के विरोध में जनता की आवाज उठाने का निर्णय लिया है। कांग्रे स अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के निर्देश पर इस जनहित के आंदोलन में आप सभी कांग्रेसजनों को पूरी ताकत के साथ सड़क पर उतरकर जनता की आवाज को बुलन्द करना है।

 

 

लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: